लॉक डाउन के आदेश  कृषि मंडी में भी लागू होंगे..?

दोपहिया चार पहिया वाहन शहर में बंद किंतु 6 पहिया 8 पहिया 10 पहिया वाहन मंडी में चालू

 उज्जैन l  नवागत कलेक्टर महोदय ने कोरोनावायरस के संक्रमण से बढ़ते हुए मरीजों की संख्या पर नियंत्रण करने हेतु शहर में किराना व्यापार के साथ ही दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों पर भी प्रतिबंध  सख्ती से लागू करने के आदेश दिए हैं किंतु शहर के मध्य ही कृषि उपज मंडी में इन दिनों सौदा पत्रको के माध्यम से व्यापारियों के द्वारा किसानों के गेहूं खरीदे जा रहे हैं इससे कृषि उपज मंडी में भी सुबह से ही ट्रैक्टरों की लाइन लगने लग जाती है जिलाधीश महोदय को कृषि मंडी की ओर भी ध्यान देना चाहिए क्योंकि कृषि उपज मंडी में किसान अपने ट्राली के साथ एक या दो व्यक्ति तो आता ही है साथ ही मंडी में हम्मा लो एवं तुला  वटियो के साथ ही व्यापारी भी पूरे मंडी परिसर में गेहूं का व्यापार करने में लगे हुए हैं, यह माना कि मुख्यमंत्री ने सौदा पत्रक के माध्यम से मंडियों में किसानों के हितों को देखते हुए यह व्यवस्था लागू की है किंतु सुबह के समय  मंडी के गेट पर एवं उसके बाद मंडी परिसर में स्थित व्यापारियों के यहां किसानों एवं काम करने वाले कर्मचारियों की भीड़ लगती है ऐसी स्थिति में यहां पर व्यवस्था में परिवर्तन की बहुत ही आवश्यकता हैl व्यवस्थाओं को संभालने एवं कागजों की खानापूर्ति करने के लिए कृषि उपज मंडी कार्यालय में  भी प्रतिदिन कर्मचारि  आते हैं, साथ ही कई ट्रकों आना-जाना भी मंडी में लगा रहता है ड्राइवर एवं क्लीनर कौन कौन से प्रदेश से कहां से होकर आ रहे हैं इसका पता लगाना भी मुश्किल है, ऐसी स्थिति में यदि कोरोनावायरस  से संक्रमित  यदि एक भी व्यक्ति मंडी में आ गया और किसी को भी संक्रमित कर गया तो पूरे मंडी में यह संक्रमण फैलने में देर नहीं लगेगी क्योंकि मंडी के पीछे ही मोहन नगर , गांधी नगर,  शिव शक्ति नगर, बापू नगर एवं बजरंग कॉलोनी मैं रहने वाले  कई  हम्माल एवं तुला वटी मंडी में कार्य कर रहे हैं l  मंडी परिसर में अभी एफसीआई के गोडाउन  पर गेहूं की आवक  प्रतिदिन बढ़ रही है , प्रशासन जब पूरे शहर में  सख्ती के साथ लॉक डाउन  का पालन करवाने की कोशिश कर रहा है तो मंडी को छूट देने का क्या कारण है?  मंडी में भीड़ का यह आलम सुबह-सुबह मंडी के मुख्य द्वार दरगाह गेट के सामने देखा जा सकता है जहां ट्रैक्टरों की लाइन के कारण कई बार  आवागमन भी बाधित हो रहा है,  कलेक्टर महोदय को  शीघ्र ही मंडी का दौरा कर निरीक्षण करना चाहिए एवं  यहां की व्यवस्थाओं के संबंध में   पुनः  निर्णय लेना चाहिए, एवं कुछ परिवर्तन करना चाहिए पूर्व कलेक्टर शशांक मिश्रा ने कोरोना संक्रमण की आशंकाओं को देखते हुए मंडी के समीप ही लगने वाली सब्जी मंडी एवं फल मंडी को पहले से ही प्रतिबंधित कर दिया है ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सकते किंतु मंडी में गेहूं की बढ़ती हुई आवक को देखते हुए कृषि मंडी में भी  कोरोना के संक्रमण को देखते हुए नियंत्रण की आवश्यकता है l