किसानों को खरीदी के ज्यादा मैसेज  भेज दिए अब केंद्र पर किसान हो रहे परेशान

उज्जैनl  विभाग की जरा सी चूक के कारण किसानों को क्षमता से ज्यादा खरीदी केंद्र पर गेहूं खुलवाने के लिए मैसेज भेज दिए तो खरीदी केंद्र पर मैसेज प्राप्त होने वाले सभी किसान पहुंच गए इसका असर यह हुआ कि खरीदी केंद्र के आगे एक डेढ़ किलोमीटर तक ट्रैक्टरों की लाइन लग गई और खरीदी केंद्र पर खरीदी प्रारंभ नहीं  हुईl  प्राप्त जानकारी के अनुसार उज्जैन शहर से 35 किलोमीटर दूर  ग्राम जगोटी के समर्थन मूल्य पर खरीदी केंद्र हीरामणि वेयरहाउस पर एक साथ कई किसानों के ट्रैक्टर आ जाने के कारण गेहूं का तो ल दोपहर 12 बजे तक भी  नहीं हो पाया, ज्यादा मैसेज आ जाने के कारण किसानों की इतनी भीड़ लग गई कि दो-तीन दिन से किसान अपने ट्रैक्टर लिए तपती धूप में गेहूं  तुलवाने के लिए परेशान होते रहे और कोई सुनने वाला नहीं थाl  तपती धूप में किसान परेशान भी था और मन में कोरोना संक्रमण का  डर भी था क्योंकि खरीदी केंद्र की क्षमता से अधिक मैसेज किसानों तक पहुंचने के कारण ट्रैक्टर गेहूं लेकर आ गए एवं यह मुसीबत खड़ी हो गई विचारण ही बात तो यह है कि जब खरीदी केंद्र की क्षमता के अनुरूप ही किसानों को मैसेज भेजे जाना थे तो इतनी ज्यादा तादाद में किसानों को मैसेज क्यों भेजे गएl  इस संबंध में जब घटिया तहसील के एसडीएम पुरुषोत्तम जी से चर्चा होने पर उन्होंने बताया कि एक साथ कई किसानों को ज्यादा मैसेज भेजे जाने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है मैंने नायब तहसीलदार एवं थाना प्रभारी को खरीदी केंद्र पर भिजवाया है इन दोनों अधिकारियों के खरीदी केंद्र पर पहुंचने के पश्चात ही खरीदी प्रारंभ हो सकी थीl  इतनी तादाद में ज्यादा मैसेज भेजे गए इसकी सूचना हमने खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम के निरीक्षक को भेज दी है, किसानों को भविष्य में परेशानी ना हो इसका भी ध्यान रखा जाएगाll