अन्नदाता से हो रही करोड़ो रूपये की लूट- महेश परमार

उज्जैन। आज तराना विधानसभा के लोकप्रिय विधायक श्री महेश परमार जी एवं जिला सहकारी केंद्रीय बैंक उज्जैन के पूर्व प्रशासक श्री अजीत सिंह जी ने प्रशासनिक अधिकारी एवं अपने साथियों के साथ गेंहू खरीदी केंद्र का किया दौरा। समस्त कांग्रेस साथियों के साथ NBHC वेयर हाउस पर सालाखेड़ी सोसाइटी द्वारा किसानों का जो गेंहू खरीदा जा रहा है उसमे प्रत्येक 50 किलो की बोरी पर एक किलो एक सो पचास ग्राम गेंहू लिया जा रहा है जबकि छूठ पांच सौ पैसंठ ग्राम की है । हर पचास किलो पर छह सौ ग्राम अधिक लिया जा रहा है जो कि एक क्विंटल पर एक किलो दो सौ ग्राम अधिक गेंहू लिया जा रहा है जो लगभग तेबीस रुपये प्रति क्विंटल होता है और लगभग उज्जैन जिले में इस बार अस्सी लाख क्विंटल गेंहू खरीदी का अनुमान है जो कि अठारह करोड़ 40 लाख के लगभग होता है इसके अलावा सेम्पल के नाम पर हम्माली खरीदी ओर टेग का पैसा भी शासन द्वारा अलग से भुगतान किया जाता है इस तरह अन्नदाता की जेब पर कोरोडो रुपये की लूट भाजपा सरकार और उनके प्रसासन के द्वारा की जा रही है इस भ्रस्टाचार में सोसायटी प्रबंधक के लेकर डी आर एम डी ओर वर्तमान प्रशासक की साठगांठ से करोड़ो रूपये का चूना किसानों को लगाया जा रहा है। इसी प्रकार की कई अनियमतताऍ की जा रही है ।

इस अवसर पर ब्लाक कॉग्रेस कमेटी अध्यक्ष गजराज सिंह चौहान, पवन बारोड, किशोर बेरागी, रानु करापेन्टर, संतोष चोधरी, बनेसिंह गुर्जर, दिपेश परमार, विपिन जावा, मोहित मालवीय, तेजकरण दांगी, गोतम परमार, जोजन सिंह,आदि काँग्रेस साथीगण उपस्थित थे ।  यह जानकारी प्रदेश काँग्रेस कमेटी सचिव संजय यादव ने दी ।